नालंदा (अस्थावां):जिले का अस्थावां विधानसभा सीट जदयू का गढ़ रहा है. पिछले कई चुनावों में जदयू का यहां दबदबा रहा है. इस सीट पर पिछले चार बार से जदयू यहां से जीत दर्ज करती रही है. इस बार भी जदयू प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र कुमार ने जदयू के टिकट पर जीत दर्ज हासिल की है.
अनिल कुमार को दी मात
जेडीयू उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र कुमार को कुल 51 हजार 525 वोट मिले. जो कुल वोट का 35.75 प्रतिशत है. वहीं आरजेडी के अनिल कुमार उर्फ अनिल महाराज को 39 हजार 925 वोट मिले. जो कुल वोट का 27.8 फीसदी है. अस्थावां के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार का जन्म 25 मई 1972 को हुआ.
पांचवी बार पहुंचे विधानसभा
बिहारशरीफ में जन्मे जितेंद्र कुमार की शैक्षणिक योग्यता एमए, पीएचडी है. उनकी पत्नी का नाम रिचा सिन्हा है. जितेंद्र कुमार का एक बेटा है. पूर्व विधायक अयोध्या प्रसाद के बेटे जितेंद्र कुमार ने 1997 में राजनीति में एंट्री की. 8 साल बाद यानी 2005 में वो चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. उन्होंने 2005 का उपचुनाव भी जीता. इसके बाद 2010, फिर 2015 और अब 2020 में जीतकर लगातार पांचवी बार विधानसभा पहुंचे हैं.
जदयू प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र कुमार जनता का दिया धन्यवाद
जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि अस्थावां की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम एनडीए नेताओं के सम्मान बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए वह अस्थावां की जनता का दिल से धन्यवाद करते हैं.
डॉ. जितेंद्र कुमार ने आगे कहा कि अपराध और अपराधी के खिलाफ जंग में जनता ने उनका साथ दिया है. अस्थावां में विकास के कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं. जिसे वह पूरा करेंगे.
अस्थावां में अब तक कौन कौन बने विधायक
- 1951-57- ताजुद्दीन, कांग्रेस
- 1957-62- नंदकिशोर सिंह, जनता पार्टी
- 1962-67- कौशलेन्द्र सिंह, प्रजा सोशलिस्ट
- 1967-69- वीपी जवाहर, कांग्रेस
- 1969-72- नंदकिशोर सिंह, जनता पार्टी
- 1972-77- अयोध्या प्रसाद, कांग्रेस
- 1977-80- इन्द्रदेव चौधरी, निर्दलीय
- 1980- अरुण चौधरी, निर्दलीय
- 1980-85- अयोध्या प्रसाद, कांग्रेस
- 1085-90- आरपी शर्मा, निर्दलीय
- 1990-95- आरपी शर्मा, निर्दलीय
- 1995-2000- सतीश कुमार, निर्दलीय
- 2000-05- आरपी शर्मा, निर्दलीय
- 2005-10- डॉ. जितेन्द्र कुमार, जदयू
- 2010-15- डॉ. जितेन्द्र कुमार, जदयू
- 2015-2020 डॉ. जितेन्द्र कुमार, जदयू