नालंदा (अस्थावां):विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी कुमार प्रशांत के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डॉ. जितेंद्र कुमार को फूल-माला पहनाकर बधाई दी.
जनता देगी बहुमूल्य वोट
अस्थावां विधानसभा जदयू उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला होने के नाते हम सभी पर कर्तव्य और दायित्व अधिक है. यहां एनडीए समर्थित सभी उम्मीदवारों को नालंदा जिला की जनता अपने बहुमूल्य वोट से जीत दिलाएगी.
किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था
हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 बार अस्थावां विधानसभा में जनता की सेवा करने के लिए मौका दिया. उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा. पिछले 20 सालों में हमारी तरफ से अस्थावां विधानसभा के सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया गया है. अस्थावां विधानसभा कृषि बहुमूल्य क्षेत्र है और किसानों को सिंचाई की व्यवस्था के लिए नदियों में तटबंध लगवाया है.
हर घर शुद्ध पानी
करोड़ों रुपये की लागत से एक साथ करीब 5 छिलका का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि किसानों को सुविधा मिल सके. अस्थावां विधानसभा के हर घर को शुद्ध पीने का पानी मिल सके. इसको लेकर मुख्यमंत्री नल-जल योजना से हर घर शुद्ध पानी पहुंचाया जा रहा है. सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा गया.
रिकॉर्ड मतों से जीत
गांव की गलियों में पीसीसी ढलाई से लेकर तमाम कार्य किया गया. अस्थावां की जनता एक बार फिर से डॉ.जितेंद्र कुमार को विधायक बनाकर अस्थावां का नेतृत्व करने के लिए विधानसभा भेजेगी. सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बनने वाली सरकार के लिए लोग एनडीए के समर्थित उम्मीदवारों को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने के लिए तैयार हैं.