नालंदा:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई की मांग अब दिन प्रतिदिन गहराता ही जा रहा है. यही कारण है कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के की ओर से लगातार जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रहुई प्रखंड के मोरातालाव धाम पर जन अधिकार पार्टी के द्वारा जल सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-JAP प्रमुख पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर गंगा में युवाओं का जल सत्याग्रह
जल सत्याग्रह का आयोजन
जल सत्याग्रह कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप नेता मनीष यादव ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को रिहा किया जाए. साथ ही कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ने मिलकर साजिश के तहत पप्पू यादव को जेल में कैद करके रखा है. वहीं, जो नेता लॉकडाउन बाढ़ जैसी त्रासदी में 24 घंटे लोगों की सेवा करता है, उसे जेल की हवा खाना पड़ती है.
पप्पू यादव की रिहाई की मांग
जाप नेता ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी के घर 39 एंबुलेंस रखा है और आज वह खुलेआम बाहर घूम रहा है. हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि पप्पू यादव को तत्काल रिहा करें और राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार की जाए. इन्ही मांगो को लेकर जन अधिकार पार्टी के युवा विंग की ओर से जल सत्याग्रह किया जा रहा है.