नालंदा:संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर जन अधिकार पार्टी (JAP) की ओर से जाप संरक्षक पप्पू यादव (Pappu yadav)की रिहाई समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर नालंदा (NALANDA) हॉस्पिटल मोड़ पर सामूहिक उपवास रखा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप नेता रणधीर प्रसाद ने की.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: पप्पू यादव की रिहाई नहीं होने के विरोध में अपनी गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे JAP कार्यकर्ता
जनता के मुद्दे पर संघर्ष
रणधीर प्रसाद ने कहा कि आज संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर JAP द्वारा बिहार में अस्पतालों की बदहाली दूर करने, कोरोना मृतकों को तत्काल मुआवजा देने, कोरोना महामारी का निशुल्क इलाज कराने, वैक्सीनेशन की गति तेज करने और पप्पू यादव को रिहा करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी सामूहिक उपवास रखा गया है.
ये सभी जनता के मुद्दे हैं और जाप हमेशा जनता के मुद्दे पर संघर्ष करती रही है. आज भी हम जनता के हक और प्रदेश की सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सामूहिक उपवास कर एक संदेश देना चाहते हैं.
साजिश के तहत जेल में डाला गया
जाप नेता ने कहा कि पप्पू यादव को साजिश के तहत जेल में डाला गया है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में जनता की सेवा कर रहे पप्पू यादव की गिरफ्तारी हुई है. इसकी निंदा देशभर में हो रही है. वहीं, एम्बुलेंस मामले में भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही वजह है कि पप्पू यादव को रिहा करने की मांग अब वैश्विक हो चली है. नीतीश सरकार ने लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया है.