नालंदा:नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बिहार में वामदलों ने बंद का आह्वान किया है. इसका असर नालंदा में भी दिख रहा है. बंद को लेकर जन अधिकार पार्टी ने बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोक दिया.
जन अधिकार पार्टी के नेता बैनर और झंडा लेकर सड़क पर उतर गए और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया यादव का कहना है कि सरकार ने जो काला कानून लाया है, उसे जल्द वापस लिया जाए. उन्होंने बिहार में हो रही हत्या, अपराध और दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी मांग की.