नालंदाः राजगीर प्रखंड के पावापुरी थाना (Pawapuri police station) में जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई. इस दौरान जमीन विवाद के कई मामलों का निपटारा (Execution Of Land Dispute In Nalanda) दोनों पक्षों की सहमति और प्रशासन के सहयोग से किया गया. इस दौरान भूमी विवाद के अलावा भी कई अन्य मामले भी सामने आए. जिस पर पुलिस पदाधिकारियों ने अगली तिथि में सुनवाई की बात कही.
ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री आवास योजना: मसौढ़ी में जमीन दस्तावेज की कमी के कारण 955 लाभुकों का आवेदन रिजेक्ट
जिला के राजगीर अनुमंडलीय क्षेत्र गिरियक और पावापुरी थाना में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जिसमें जमीन विवाद के कई मामले का निष्पादन हुआ. इस दौरान जमीन विवाद के अलावा भी कई मामले आए. जिसमें कुछ प्राप्त आवेदनों की जांच की गई और अगली सुनवाई के लिए तिथि तय की गई.