बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः जल जीवन हरियाली अभियान के तहत होगा वृक्षारोपण

सूबे की सरकार ने माह के प्रत्येक मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाने का निर्देश दिया है. ताकि वृक्षारोपण के साथ ही पर्यावरण को शुद्ध किया जा सके. इसी के तहत नालंदा में जनजीवन हरियाली दिवस मनाया गया.

पौधा देते हुए
पौधा देते हुए

By

Published : Jan 6, 2021, 9:39 AM IST

नालंदाः जिले में पर्यावरण को शुद्ध किया जा सके. इसलिए माह के प्रथम मंगलवार को जनजीवन हरियाली दिवस के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन हरदेव भवन में किया गया. इस दौरान सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पौधे भेंट किए गये और सभी से वृक्षारोपण अभियान में तेजी लाने के लिए कहा गया.

जल जीवन हरियाली अभियान शुरू

पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली अभियान शुरू किया था. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते यह अभियान मार्च से ठीक ढंग से नहीं चल पाया. वहीं दोबारा मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस के रूप में मनाएं. सरकार का मनाना है कि जन चेतना के माध्यम से जन भागीदारी सुनिश्चित कर जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाया जा सकता है.

देखें रिपोर्ट

जिले में कोरोना महामारी के दौरान भी जल जीवन हरियाली अभियान में गति बरकरार रही और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया गया. इस साल जिले में वृक्षारोपण अभियान चला कर यह अभियान तेज किया जाएगा. जल जीवन हरियाली अभियान के सभी 11 अवयव पर काम किया जा रहा है. तालाबों का भी जीर्णोद्धार हो रहा है- योगेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

जनजीवन हरियाली दिवस के कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, महापौर और पंचायत के मुखिया मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details