नालंदा (अस्थावां): सरकार ने ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए हर घर नल का जल योजना की शुरूआत की. प्रखंड के 91 वार्डों में हर घर नल का जल योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये. बावजूद लोगों को वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा है.
लोगों को नहीं मिला लाभ
योजना की हकीकत जानने पहुंचे हरनौत अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह पीएचईडी द्वारा कराये गये कार्यों का हाल बेहाल देखकर बिफर गये. एक दर्जन से अधिक वार्डों के लोगों को इसका वास्तविक लाभ नहीं मिला. कहीं बोरिंग बंद, तो कहीं नल का टोटी तक नहीं लगाया गया है.