बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डाॅक्टरों की शुरू हुई बहाली - बिहार में कोरोना मरीजों का इलाज

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में संविदा पर चिकित्सकों की बहाली को लेकर साक्षात्कार का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा एमबीबीएस डिग्रीधारी चिकित्सकों की संविदा पर बहाली होनी है. नालंदा जिला में 40 एमबीबीएस चिकित्सकों की बहाली होनी है.

साक्षात्कार में अभ्यर्थी
साक्षात्कार में अभ्यर्थी

By

Published : May 10, 2021, 2:18 PM IST

नालंदा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा एमबीबीएस डिग्रीधारी चिकित्सकों के संविदा पर बहाल करने जा रही है. बहाली को लेकर आज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में साक्षात्कार का आयोजन किया गया. नालंदा जिला में 40 एमबीबीएस चिकित्सकों की बहाली होनी है.

यह भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

कागजातों की हुई जांच
नालंदा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजेंद्र कुमार राजेश ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग में 25 तथा पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 15 चिकित्सकों की बहाली की जानी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में साक्षात्कार का आयोजन किया गया. जिसमें एमबीबीएस पास चिकित्सक के विभिन्न कागजातों की जांच की गई.

सुबह से लगी थी भीड़
साक्षात्कार में भाग लेने आए अभ्यर्थियों के कागजात की जांच के बाद कट ऑफ मार्क्स तैयार किया जाएगा. सरकार के सभी दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा. इसमें जो अभ्यर्थी मापदंड को पूरा करेंगे, उनका ही चयन किया जाएगा. बहाली को लेकर अभ्यर्थियों की सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी. गृह विभाग बिहार सरकार के द्वारा भी लाॅकडाउन के दौरान साक्षात्कार में भाग लेेने के लिए जाने के लिए अभ्यर्थियों को छूट दी गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details