नालंदा: नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के परिऔना गांव के पास उत्पाद विभाग के गश्ती वाहन ने साइकिल सवार दो बच्चों को ठोकर मार दी. जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के संबंध में घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे जमुनापुर से बैंक का काम समाप्त कर अपने घर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही उत्पाद विभाग की गश्ती वाहन ने साइकिल पर सवार दोनों बच्चे को ठोकर मार दी.
ये भी पढ़ें- 'फुल इज्जत' के चक्कर में फूटा तेजप्रताप का गुस्सा, 'अंकल' को ही सुना दी थी खरी-खोटी