नालंदा:भागनविगहा थाना क्षेत्र में चार साल पहले हुए जमीन विवाद को लेकर हत्या के प्रतिशोध में 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शराब में जहर मिलाकर युवक को पिलाया गया था. जिसके बाद युवक की मौत हो गई और शव को पोखर के किनारे फेक दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है.
युवक की मौत
घटन के संबंध में परिजन ने बताया कि 4 साल पहले नुरसराय के छतरपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति कि हत्या हुई थी. फिलहाल उसी हत्या के प्रतिशोध में इस हत्या को जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि उदय यादव भागन विगहा बाजार के समीप पुआल का कारोबार करता था. इसी कारोबार को लेकर वीरेंद्र यादव, रविंद्र यादव समेत तीन लोगों को उदय यादव को भरपेट शराब पिलाई थी. जिससे युवक की तुरंत मौत हो गयी. घटना के बाद उदय यादव के अन्य सहयोगियों ने शव को टेंपो पर लादकर किसी सुनसान इलाके में फेंककर रफ्फुचक्कर हो गया.
पुलिस मामले में जुटी
भले ही उदय सिंह की मौत जहरीली शराब का सेवन करने से नहीं हुआ. लेकिन शराब में जहर देकर उदय यादव की हत्या जरूर की गई. इस बात को मृतक के भाई विनय यादव और चाचा सागर यादव ने भी स्वीकार किया है. फिलहाल मामला संदेहास्पद है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृतक के परिजन ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ शराब में जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का एफआईआर दर्ज कराई गई.