नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश भर में लॉकडाउन है. कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा रहा है. मुस्लिम धर्मावलंबियों का महान पर्व रमजान भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके, इसके लिए विभिन्न मस्जिदों से अपील की जा रही है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़े और इबादत करें.
नालंदा: इमाम मौलाना शहाबुद्दीन ने लोगों से की अपील, कहा- घर में रहकर मनाएं रमजान
बिहारशरीफ के शाही मस्जिद के इमाम मौलाना शहाबुद्दीन ने लोगों से अपील की है कि अपने-अपने घरों में रहकर रमजान का पर्व मनाएं. इस दौरान लोग घरों से ही नमाज पढ़े.
घरों में रहकर मनाए पर्व
बिहारशरीफ के शाही मस्जिद के इमाम मौलाना शहाबुद्दीन ने लोगों से अपील की है कि अपने-अपने घरों में रहकर रमजान का पर्व मनाएं. उन्होंने कहा कि लोग अब इफ्तार पार्टी न करें. बल्कि अपने आस-पास के रहने वाले गरीबों का ख्याल रखें. कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए उन तक खाना पहुंचाने का काम करें. अपने घरों में रहकर दूरी बनाकर नमाज पढ़ने का काम करें. साथ ही कहा कि हर आदमी अपने पड़ोसी के रोजा और तरावी का ख्याल रखें. जिस तरह से मस्जिदों में चार पांच लोग नमाज पढ़ रहे हैं वे वैसे ही पढ़ते रहें.
लॉक डाउन का करें पालन
शहाबुद्दीन ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी काल बना हुआ है. इसलिए सभी लोग अल्लाह ताला से दुआ करें कि इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करें. साथ ही सभी लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की.