बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: 5 हजार माचिस की तिल्लियों से तैयार गणेश की मूर्ति बना आकर्षण का केन्द्र - idol of Lord Ganesha

बिहार शरीफ के सब्जी बाजार में स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह मूर्ति माचिस की तिल्ली से तैयार किया गया है.

भगवान गणेश की मूर्ति

By

Published : Sep 5, 2019, 8:15 PM IST

नालंदा:गणेश चतुर्थी के मौके पर बिहारशरीफ में जगह-जगह भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं, बिहार शरीफ के सब्जी बाजार में स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह मूर्ति 5 हजार माचिस की तिल्लियों से तैयार की गई है.

माचिस की तिल्लियों से बनी भगवान गणपति कि मूर्ति

5 हजार माचिस की तिल्लियों से बनी है मूर्ति
भगवान गणेश की मूर्ति में करीब 5000 माचिस की तिल्लियां लगायी गई हैं. इस मूर्ति का निर्माण करने में करीब एक महीना से अधिक का समय लगा है. माचिस की तिल्ली को कलात्मक ढंग से लगाया गया है, जो कि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. श्री नवप्रभात युवक संघ ने यह मूर्ति बनवाई है. मूर्ति को देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.

भगवान गणेश की मूर्ति
5000 माचिस की तिल्ली से तैयार भगवान गणेश की मूर्ति

मूर्ति बनाने में की कड़ी मेहनत
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से यहां भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जा रही है. हर बार एक से बढ़कर एक कलाकृति देने की कोशिश की जाती है. पहले यहां मूर्ति चावल, कच्चे धागे और लैस की स्थापित की जा चुकी हैं. इस बार माचिस की तिल्ली से मूर्ति को स्थापित करने के लिए रात-दिन मेहनत किया गया.

भगवान गणेश की मूर्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details