बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में नम आंखों से दी गयी मां दुर्गा को विदाई - Senior officer

बिहारशरीफ में मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल का निर्माण कराया गया था. जिसका बुधवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान शहर के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

नम आंखों से दी गयी मां दुर्गा को विदाई

By

Published : Oct 9, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 11:28 PM IST

नालंदाः शहर के शेष पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी आस्था और उत्साह पूर्वक किया जा रहा है. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई की. विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम निकला. वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये थे.

विसर्जन के दौरान झूमते श्रद्धालु
नम आंखों से की मां दुर्गा की विदाई
बिहारशरीफ में मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल का निर्माण कराया गया था. जिसका बुधवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया गया. विसर्जन में युवाओं ने एक-दूसरे पर खूब गुलाल भी उड़ाए और मां के जयकारे भी लगाते रहे. विसर्जन के दौरान शहर के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. सभी संवेदनशील स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
नम आंखों से दी गयी मां दुर्गा को विदाई
शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया त्योहार
वहीं, विसर्जन के दौरान एक श्रद्धालु ने बताया कि नाला रोड से हमलोग मोरा तलाब मां काली को लेकर जा रहे है और पूरे नालंदावासियों ने यह त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया है और हम सब पूरे परिवार के साथ मां का विसर्जन करने निकले हैं.
Last Updated : Oct 9, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details