नालंदा:बिहार के नालंदा में सीएम नीतीश की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक (CM Nitish security lapse in Nalanda) हुई है. नालंदा जिले के सिलाव में नीतीश के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बम फोड़ा गया. इसी दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को दबोच लिया. युवक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यरगंज गांव के नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी शुभम आदित्य के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -नालंदा में CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा.. मची भगदड़
युवक मानसिक रूप से ग्रसित बताया जा रहा है. नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 में युवक की सीमेंट का दुकान है. मानसिक विक्षिप्त होने के कारण से उसने अपने दुकान से कई बार पैसा चुराया है. हालांकि अब भी आरोपी युवक पुलिस के हिरासत में है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राष्ट्रीय मुद्दे पर बात करना चाहता था, लेकिन मुख्यमंत्री हमारी बातों पर ध्यान नहीं देते थे. इसलिए पटाखे का विस्फोट किया था. बात दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे (CM Nitish Kumar in Nalanda) थे. वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई थी. हालांकि इस घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक शुभम आदित्य को गिरफ्तार कर लिया था.