बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सिलेंडर लीकेज होने से सफाईकर्मी के घर लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - hut caught fire

गैस सिलेंडर लीकेज होने से सफाईकर्मी के घर में आग लग गई. जिसमें सामान और रुपये जलकर खाक हो गया. बता दें कि आग ने सफाईकर्मी के पड़ोसी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया.

झोपड़ी में लगी आग
झोपड़ी में लगी आग

By

Published : May 20, 2021, 3:18 PM IST

नालंदा: बिहारशरीफ थाना क्षेत्र में नगर निगम के सफाई कर्मचारी के झोपड़ी में आग लग गई. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. बता दें कि घटना के समय गृहस्वामी खाना बना रहे थे.

इसे भी पढ़ें:भागलपुर : फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग

सिलेंडर के रिसाव से लगी आग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज हो गया. जिससे आग लगने की घटना घटित हो गई. आग लगने से 2 झोपड़ी जलकर राख हो गई. गृहस्वामी मंटू राम ने बताया कि रात्रि में खाना बना रहे थे. उसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई.

झोपड़ी में लगी आग

ये भी पढ़ें:बगहा में रफ्तार का कहर: बोलेरो ने दुकानदार को मारी ठोकर तो गुस्साए लोगों ने किया आग के हवाले

घर जलकर राख
बता दें कि आग की लपटें इतनी तेजी से फैल गई कि झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया. गृहस्वामी अपनी बेटी की शादी के लिए सामान और रुपये रखे हुए थे. आग में सारा सामान जलकर खाक हो गया. मंटू राम ने बताया कि घर में 50 हजार रुपये, कपड़ा, चौकी सब जल गया. आग से मंटू के पड़ोसी राजकुमार के घर में भी क्षति हुई है. हालांकि मोहल्लेवासी और अग्निशामक के माध्यम से आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details