नालंदाःकतरीसराय थाना (katari sarai Police Station) क्षेत्र में एक पति ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी (Mutual Dispute In Nalanda) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पति फरार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र संदीप पांडेय ने बताया कि अक्सर उसके पिता नशा करने के लिए रुपये की मांग करते थे. रुपये नहीं देने पर मां के साथ मारपीट भी करते थे. आज भी जब वह कहीं से लौटकर घर आए तो मां से पैसे की मांग करने लगे. जिस पर मां ने पैसा देने से इंकार कर दिया.
इसके बाद पिता ने पहले तो मां के साथ मारपीट की. उसके बाद पिस्तौल से सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. मृतक की बहू ने जब घर से बाहर निकलकर शोर मचाया तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई.
ये भी पढ़ें:वैशाली में खून के प्यासे बने दोस्त... एक की गोली मारकर हत्या, दूसरा जख्मी
मामले की सूचना मिलते ही कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद रंजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस जब गांव पहुंची थी, तब तक आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया था. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP