बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला - नालंदा में क्राइम

मामले में गिरफ्तार आरोपी पति बुधन मांझी ने बताया कि उसका गांव की ही किसी महिला से अवैध संबंध चल रहा था. उसकी इसी का विरोध पत्नी सरस्वती देवी किया करती थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 19, 2019, 2:18 PM IST

नालंदाः बिहारशरीफ के नूरसराय थाना इलाके के सुल्तानपुर गांव में एक हैवान पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. बीती रात नशे में धुत पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से खूब पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मौके पर मौजूद लोग

पति के अवैध संबंध को लेकर था झगड़ा
मामले में गिरफ्तार आरोपी पति बुधन मांझी ने बताया कि उसका गांव की ही किसी महिला से अवैध संबंध चल रहा था. इसी का विरोध पत्नी सरस्वती देवी किया करती थी. उसी विवाद को लेकर आये दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था. बीती रात इसी को लेकर बुधन मांझी ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.

महिला का शव और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंची नूरसराय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति का जिस महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था उस महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details