नालंदाः बिहारशरीफ के नूरसराय थाना इलाके के सुल्तानपुर गांव में एक हैवान पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. बीती रात नशे में धुत पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से खूब पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला - नालंदा में क्राइम
मामले में गिरफ्तार आरोपी पति बुधन मांझी ने बताया कि उसका गांव की ही किसी महिला से अवैध संबंध चल रहा था. उसकी इसी का विरोध पत्नी सरस्वती देवी किया करती थी.
पति के अवैध संबंध को लेकर था झगड़ा
मामले में गिरफ्तार आरोपी पति बुधन मांझी ने बताया कि उसका गांव की ही किसी महिला से अवैध संबंध चल रहा था. इसी का विरोध पत्नी सरस्वती देवी किया करती थी. उसी विवाद को लेकर आये दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था. बीती रात इसी को लेकर बुधन मांझी ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंची नूरसराय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति का जिस महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था उस महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.