नालंदा: बिहार के नालंदा में दो हत्या (Two Murders in Nalanda) की घटना सामने आई है. दो अलग थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम दिया गया है. महिला और एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. दूसरी घटना में महिला को पीट-पीटकर मारा दिया गया है. मामला जिले के राजगीर और खुदागंज का बताया जा रहा है. राजगीर थाना क्षेत्र के दयारामपुर गांव की घटना में एक व्यक्ति को पहले से चले रहे विवाद की वजह से बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. इसके बाद व्यक्ति को नाजुक स्थिति में इलाज के लिए हायर सेंटर भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय महेश मांझी के रूप में हुई है.
Crime in Nalanda: नालंदा में महिला दिवस के दिन सनकी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
बिहार के नालंदा में महिला सहित दो लोगों की हत्या (Two People Killed in Nalanda) से हड़कंप मच गया गया है. दोनों ही वारदात को दो अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया है. पहली घटना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या हुई है तो दूसरे में सनकी पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पहले के विवाद में हुई हत्या: गोलीबारी की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरे मामले को देखते हुए पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. मामले की जांच कर रहे थानाध्यक्ष मुश्ताद अहमद ने बताया कि पहले से चले आ रहे विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के सिलसिले में एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. आगे की जांच की जा रही है.
"पहले से चले आ रहे विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के सिलसिले में एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है."-मुश्ताद अहमद, थानाध्यक्ष
पति ने की पत्नी की हत्या: दूसरा मामला जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के रसूलीबीघा गांव का है. यहां एक पति की हैवानियत देखने को मिली है. जिसने महिला दिवस के दिन अपनी पत्नी की पीट- पीटकर हत्या कर दी है. पति-पत्नी के बीच हुए मामूली नोक-झोक में बात इतनी आगे बढ़ गई कि अरुण बिंद नाम के व्यक्ति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ कार्वाई में जुट गई है.