बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News : नालंदा में दंपति की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों में गुस्सा - बेना थाना क्षेत्र

बिहार के नालंदा में करंट लगने से दंपति की मौत हो गई. गांव वालों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से दोनों की मौत हुई है. अगर शिकायत पर बिजली विभाग कार्रवाई किया रहता तो ये हादसा न होता. पढ़ें पूरी खबर-

नालंदा में दंपत्ति सहित 3 की दर्दनाक मौत
नालंदा में दंपत्ति सहित 3 की दर्दनाक मौत

By

Published : Jun 12, 2023, 4:12 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से दंपति की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, बकरी चरा रही महिला 440 वाट के बिजली के चपेट में आ गई थी. उसे बचाने गया पति भी झुलस गया. दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि देर रात आंधी और बारिश की वजह से बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया था. बिजली का करंट तार में दौड़ ही रहा था. इसी बीच पत्नी उसकी चपेट में आ गई और हादसा हो गया. पूरा मामला बेना थाना क्षेत्र के जनारो स्थित गौरैया स्थान का है.

ये भी पढ़ें-Sheikhpura News: कलश यात्रा के दौरान रथ में दौड़ी बिजली, करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, देखें वीडियो

करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत : हादसे के संबंध में लोगों ने बताया कि परिवार काफी गरीब है और बकरी चराकर ही जीविका चलाता है. इनके पास दर्जनों बकरियां थी और पति दूसरे के खेत में मजदूरी करता था. रोज की तरह गिरिजा देवी (60 वर्ष) बकरी चराने निकलीं थीं. उनकी दर्दनाक चीख सुनकर पति किशोरी चौहान (65 वर्ष) भी पहुंचा लेकिन दोनों नहीं बच सके.

बिजली विभाग की लापरवाही से पसरा मातम: गांव वालों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने तार टूट जाने के बावजूद बिजली नहीं काटी थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों की मौत से गांव में मातम पसर गया. दंपति की एक बकरी भी करंट की चपेट में आकर मर गई.

''देर रात आंधी पानी आया था लेकिन शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं किया. अनदेखी की वजह से इन दोनों की मौत हो गई. अगर बिजली विभाग तारों को हटा लेता तो ये अनहोनी न घटती''- स्थानीय ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details