नालंदाः रहुई थाना परिसर में पुलिस कस्टडी में प्रेमी संग फरार महिला की आत्महत्या मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसपी के निर्देश पर ओडी प्रभारी, आईओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं मानवाधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा: महिला ने थाने में की खुदकुशी, प्रेमी के साथ पटना से हुई थी गिरफ्तार
तीन पुलिस अफसर किये गये सस्पेंड
एसपी ने इस मामले में ओडी प्रभारी, आईओ समेत तीन अफसरों को संस्पेंड कर दिया है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. एसपी एस हरिप्रसाथ ने बताया कि यह मामला अब मानवाधिकार से भी जुड़ गया है. आगे मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :नालंदा: दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत 2 की मौत, एक घायल
पटना जंक्शन से हुई थी गिरफ्तारी
घटना के बारे में बताया जाता है कि रहुई के सैदली निवासी रूदल यादव की पत्नी अंजू देवी का पड़ोसी गांव के फरीदा निवासी लव यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान वह लव यादव के साथ फरार हो गई थी. 21 मई को मामला दर्ज मामला दर्ज कराया गया था.महिला को लव यादव के साथ पटना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. सोमवार की सुबह उसने थाना परिसर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.