नालंदा: बिहार के नालंदा में भारी मात्रा में गांजा बरामद (Huge quantity of ganja recovered in Nalanda) हुआ है. यूं तो बिहार का नालंदा जिला, शिक्षा और ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के नाम से जाना एवं पहचाना जाता है. लेकिन हाल के दिनों में अब इसकी पहचान बदलती जा रही है और अपराधियों का सबसे सुरक्षित जोन बन चुका है. ताजा मामला नालंदा थाना क्षेत्र मुस्तफापुर गांव का है. जहां गुरुग्राम से अपहृत युवक को पुलिस छुड़ाने गई थी. पुलिस को मोबाइल पर सूचना मिली थी कि गुरुग्राम से एक युवक को अगवा कर नालंदा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव लाकर रखा गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 67 लाख का गांजा बरामद
भारी मात्रा में गांजा बरामद :सूचना के बाद नालंदा थाना की पुलिस मुस्तफापुर गांव पहुंची और पांच लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके पास दो बैग में रखे 6 किलो 6 सौ 80 ग्राम गंजा के साथ एक स्कार्पियो भी बरामद हुआ. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की मुस्तफापुर गांव निवासी सुमित कुमार गुरुग्राम में काम करता है. दो दिन पूर्व अपने चार दोस्त के साथ गांजा की खेप लेकर गांव आया था.
5 गांजा तस्कर गिरफ्तार :एक लड़का पुलिस को फोन कर बताया कि उसे अपहरण कर लाया गया है. जिसके बाद पुलिस गांव पहुंचकर छापेमारी की तो मामला गांजा की तस्करी से जुड़ा पाया गया. पुलिस घटना स्थल से दो बैग में भरा हुआ गांजा और एक स्कार्पियो गाड़ी के साथ 5 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसमें मुस्तफापुर गांव निवासी सुमित कुमार, गुड़गांव नाथूपुर के अंकुश कुमार, केशव कुमार, रमन कुमार और मोतिहारी के जुड़वा पर निवासी तनवीर आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.