नालंदा:एक ओर जहां सूबे में घुड़सवार प्रतियोगिता विलुप्त होने के कगार पर है, वहीं, दूसरी ओर अभी भी इस तरह के प्रतियोगिताओं को लेकर नए जेनरेशन के लोगों में उत्सुकता देखने को मिल रही है. नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ प्रखंड के ऊपरावा गांव (Horse Racing In Upperwa Village Nalanda) के ग्रामीणों के द्वारा विलुप्त हो रहे घुड़दौड़ प्रतियोगिता (Horse Racing Competition In Nalanda) को जीवित करने के लिए हर साल26 जनवरी के दिन बड़े पैमाने पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
इस बार भी 26 जनवरी के दिन घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन ऊपरावा गांव के मैदान में किया जाएगा. घुड़दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन कर रहे लोभी यादव ने बताया कि, यह घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन इस गांव में पुरखों के जमाने से किया जा रहा है. इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता में सिर्फ नालंदा जिला ही नहीं बल्कि इसके अलावा बिहार राज्य के कोने-कोने के घुड़सवार भाग लेते हैं. इस प्रतियोगिता को लेकर अभी से ही नालंदा जिले के कोने कोने से घुड़सवारों का आना शुरू हो गया है.