बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हॉरर किलिंग मामले में सात साल से फरार थे मां-बेटा, नालंदा पुलिस ने दबोचा - Mother And Son Arrested In nalanda

नालांदा में सात साल पहले एक 19 वर्षीय लड़की की हत्या हुई था. हत्या को उसी के माता-पिता और भाई ने अंजाम दिया था. दरअसल, लड़की ने घर से भागकर अपने पसंद के लड़के से शादी कर ली थी. यह बात परिजनों को नागवार गुजरी और अगवा कर उसकी हत्या कर दी गयी. मामले के सात साल बाद फरार आरोपी मां बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में हॉरर किलिंग के आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार
नालंदा में हॉरर किलिंग के आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2022, 6:21 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में हॉरर किलिंग (Horror Killing In Nalanda) के एक मामले में पिछले सात साल से फरार आरोपी मां-बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार (Horror Killing Accused Arrested In Nalanda) किया है. ये मामला वर्ष 2015 का है, जहां सिलाव थाना क्षेत्र के दुलरुआ बिगहा गांव निवासी 19 वर्षीय तनुजा उर्फ पिंकी को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. मृत युवती के पति ने इस मामले में मृतका के माता-पिता और बेटे सहित 7 लोगों को अभियुक्त बनाया था.

यह भी पढ़ें:पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को नागवार गुजरा, गोलियों से भून डाला

प्रेम विवाह से नाराज थे परिजन: मृत युवती तनुजा ने रंजीत कुमार नाम के एक युवक से प्रेम विवाह किया था. जिसको लेकर युवती के परिजन काफी नाराज थे. ऐसे में शादी के कुछ दिन बाद ही उसका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. मृतका के पति ने सिलाव थाना में लड़की की मां, पिता, भाई और चाचा सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन चार अन्य लोग फरार चल रहे थे.

फरार मां-बेटा को पुलिस ने दबोचा:अब इस मामले में पुलिस ने मृत युवती की मांसुनैना देवी और भाई राजू कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की 20 मार्च 2014 को रंजीत और तनुजा उर्फ पिंकी ने घर से भाग कर मंदिर में शादी कर ली थी. दोनों घर से अलग रह रहे थे. इस दौरान एक बच्चा भी हुआ.

अचानक मृत युवती की मां 20 जुलाई 2015 को तनुजा उर्फ पिंकी और उसके बच्चा को फोन कर बुलाया और परिवार वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. लड़की और लड़का दोनों चचेरा भाई बहन था. जिसके कारण परिवार के लोगो को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़की का शव को पुलिस ने जहानाबाद से बरामद किया गया था.

"वर्ष 2015 में हॉरर किलिंग का एक मामला सामने आया था. इस मामले में सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें से तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गयी थी. अब इस मामले में लड़की के मां और भाई को गिरफ्तार किया गया है"- पवन कुमार, थानाध्यक्ष, सिलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details