नालंदा:बिहार के नालंदा में हॉरर किलिंग (Horror Killing In Nalanda) के एक मामले में पिछले सात साल से फरार आरोपी मां-बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार (Horror Killing Accused Arrested In Nalanda) किया है. ये मामला वर्ष 2015 का है, जहां सिलाव थाना क्षेत्र के दुलरुआ बिगहा गांव निवासी 19 वर्षीय तनुजा उर्फ पिंकी को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. मृत युवती के पति ने इस मामले में मृतका के माता-पिता और बेटे सहित 7 लोगों को अभियुक्त बनाया था.
यह भी पढ़ें:पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को नागवार गुजरा, गोलियों से भून डाला
प्रेम विवाह से नाराज थे परिजन: मृत युवती तनुजा ने रंजीत कुमार नाम के एक युवक से प्रेम विवाह किया था. जिसको लेकर युवती के परिजन काफी नाराज थे. ऐसे में शादी के कुछ दिन बाद ही उसका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. मृतका के पति ने सिलाव थाना में लड़की की मां, पिता, भाई और चाचा सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन चार अन्य लोग फरार चल रहे थे.