नालंदा :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में युवक की हत्या (Murder In Nalanda) की गयी है. मृतक की शिनाख्त मुकेश कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है. उसके पिता विजय यादव होमगार्ड के जवान (Home Guard Jawan Son Murder In Nalanda) हैं. विजय यादव दीपनगर थाना में होमगार्ड के पद पर पदस्थापित हैं. मुकेश की हत्या क्यों की गयी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. घटना चंडी थाना क्षेत्र बेलधानना गांव की है
ये भी पढ़ें - नालंदाः जमीन की खातिर चाचा ने भतीजे पर बरसाई गोलियां, भेजा गया जेल
खेत में खून से लथपथ था शव :घटना के संबंध में मृतक के भाई मिथलेश यादव ने बताया कि सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो खेत में खून से लथपथ मुकेश का शव देखा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है.