बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहीं मिट्टी तो कहीं रंग-गुलाल, यूं लोग मना रहे हैं रंगों का त्योहार - होली

नालंदा में होली का खुमार लोगों पर जोरों से चढ़ा है. सुबह से ही लोग होली के हुड़दंग में लगे हैं.

होली का जश्न मनाते लोग

By

Published : Mar 21, 2019, 2:42 PM IST

नालंदा: रंगों का त्योहार होली जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है. सुबह से ही लोग होली के हुड़दंग में लगे है. जगह-जगह लोग रंग और गुलाल उड़ा रहे हैं. कहीं मिट्टी तो कहीं कुर्ता फाड़ होली खेल रहे हैं.

असत्य पर सत्य की विजय के इस पर्व को लोग धूमधाम से मना रहे हैं. गली-मोहल्लों से लेकर सभी सड़कों पर लोग रंग में सराबोर होकर होली का जश्न मना रहे हैं.

होली मनाते लोग

एक दूसरे को दे रहे बधाई

लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया और वाट्सएप के जरिए भी लोग अपनों को बधाई दे रहे हैं. वहीं, प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. सुरक्षा के मद्देनजर तमाम जिलों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. गडबड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, इस दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन के तरफ से भी पूरी व्यवस्था की गई है. पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाई हुई है, तकि कोई किसी प्रकार की असमाजिक गतिविधियों को अंजाम न दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details