नालन्दा: जिले के हिलसा बाजार में लंबे समय से जाम से जूझ रहे लोग बाईपास की मांग कर रहे है. इस मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी किया गया. जब राज्य सरकार की नींद खुली तब सरकार के निर्देश पर करोड़ों रुपए की लागत से हिलसा पश्चिमी बाईपास निर्माण कराने का निर्देश जारी किया गया, जिसके बाद हिलसा बाईपास निर्माण कार्य जोर-शोर से शुरू हुआ.
खेत में दिखी भगवान विष्णु की मूर्ति
निर्माण कार्य के दौरान उस वक्त ग्रामीणों में खलबली मच गई, जब अचानक सड़क निर्माण कार्य कर रहे कामगारों को खेत में भगवान विष्णु की अति प्राचीन मूर्ति दिखाई दी. ग्रामीण ने बताया कि जब कामगारों के द्वारा निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान एक काले पत्थर जैसी भगवान विष्णु की मूर्ति दिखाई दी.
मूर्ति को देखने ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ ग्रामीणों ने पूजा-पाठ करना शुरु कर दिया
ग्रामीणों ने इसे दिव्य शक्ति मानते हुए प्रतिमा को बाहर निकालकर वहीं पर स्थापित किया और पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया. यह खबर धीरे-धीरे आसपास के गांव में भी आग की तरह फैल गई, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ सड़क निर्माण स्थल पर उमड़ पड़ी और एक-एक करके सभी ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया.
अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये
इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति को देखा और जांच भी किया. फिलहाल इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी गई है. अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, क्योंकि खुदाई के दौरान निकली मूर्ति पुरापाषाण काल की बताई जा रही है.