बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जदयू के चार छात्र नेताओं पर हिलसा पुलिस ने बरसाए डंडे, स्थानीय नेताओं में आक्रोश - जदयू नेता धनंजय कुमार की पुलिस द्वारा पिटाई

नालंदा के हिलसा शहर के सूर्य मंदिर तालाब कैंपस में पुलिस द्वारा जदयू नेता धनंजय कुमार सहित चार लोगों पर डंडे बरसाने के मामले में कई पार्टी नेताओं ने निंदा की है.

JDU student leaders beaten in Nalanda
JDU student leaders beaten in Nalanda

By

Published : Feb 23, 2021, 4:50 PM IST

नालंदा: जिले के हिलसा शहर के सूर्य मंदिर तालाब कैंपस में पुलिस द्वारा जदयू नेता धनंजय कुमार सहित चार लोगों पर डंडे बरसाने का मामला प्रकाश में आया है. धनंजय कुमार को आसपास के लोगों की मदद से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:-राम मंदिर के लिए दान पर बोले बलियावी- हर व्यक्ति को है धार्मिक स्वतंत्रता

घटना के संबंध में जदयू नेता धनंजय कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आगामी 28 फरवरी को हिलसा शहर एसयू कॉलेज में एक स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई डाक्टर शामिल होंगे. उसी को लेकर पोस्टर और बैनर लगाया जा रहा था. इस दौरान हिलसा पुलिस के कुछ सुरक्षाकर्मी आए और शरारती तत्व कहकर मारपीट करने लगे. परिचय देने के बाद भी जदयू नेताओं पर लाठी और डंडे से मार कर घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें:-मुनि विश्वामित्र की धरती है बक्सर, यहां की '40 लाख' वाली गंदगी देख आप हो जाएंगे हैरान

नेताओं ने की पिटाई की निंदा
वहीं जदयू के प्रदेश महासचिव सह वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता ने कहा कि हमारे वार्ड में इस तरह से प्रशासन द्वारा छात्र जदयू नेता की पिटाई निंदनीय है. इसको लेकर सभी पार्टी के नेताओं ने विरोध जताया है. जानकारी के अनुसार, इस इलाके में कल तीन बार मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने उस इलाके में चहलकदमी बढ़ा दी थी. घटना के बाद विभिन्न दल के नेता हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे है. वहीं इस घटना को लेकर लोग प्रशासन का विरोध कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में हिलसा के थानाध्यक्ष ने छात्र नेताओं के साथ मारपीट की किसी भी घटना से इंकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details