बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थाने के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा, दूसरी शादी करने चले दामाद की हुई चप्पलों से पिटाई - womens police station

कुछ दिनों पहले लड़की के परिजनों ने दामाद के ऊपर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी रुकवाई. साथ ही पुलिस ने सोमवार को महिला थाना में दोनों पक्षों को सुलह के लिए बुलाया गया था.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Feb 24, 2020, 7:21 PM IST

नालंदा: सोमवार को जिले के महिला थाना के सामने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. लड़की पक्ष के लोगों ने महिला थाना के सामने ही दो पत्नी रखने के आरोपी दामाद की चप्पल से धुनाई कर दी. इससे आक्रोशित होकर लड़के पक्ष वालों ने भी मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान काफी देर तक दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई.

दामाद पर लगाया दूसरी शादी का आरोप
गौरतलब है कि देकपूरा गांव की सुनीता कुमारी की शादी गोपी विगहा गांव निवासी विजय दास के साथ हुई थी. शादी के बाद अक्सर दोनों में किसी ना किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी. कुछ दिनों पहले लड़की के परिजनों ने दामाद के ऊपर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पेश है रिपोर्ट

बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंची
लड़की वालों ने दामाद विजय दास पर आरोप लगाया कि पचौरा गांव वह चुपके से दूसरी शादी करने जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी रुकवाई. साथ ही पुलिस ने सोमवार को महिला थाना में दोनों पक्षों को सुलह के लिए बुलाया था. वहीं, मामला सुलह होने से पहले ही बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details