बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा सदर अस्पताल में बाप-बेटी का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस लड़की को ले गई थाने - जांच

नालंदा में नाबालिग बेटी ने माता-पिता के साथ रहने से इनकार कर दिया. मामा के साथ रह रही लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां देर तक ड्रामा चलता रहा.

नालन्दा पुलिस

By

Published : Jun 22, 2019, 8:36 AM IST

नालंदा:जिला मुख्यालय स्थित बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शुक्रवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक लड़की ने अपने परिजनों के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच की नोकझोंक देखने मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

लड़की ने अपने पिता के बजाए मामा के साथ जाने की बात कही. पिता पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. लड़की का कहना था कि पिता मामा-भांजी के रिश्ते को शर्मसार कर हैं. मामा के साथ अवैध सम्बंध होने का आरोप लगाया जाता है. जबकि लड़की के पिता ने बेटी को मामा के द्वारा गांजा कारोबार में लगाने की बात कही है.

पुलिसकर्मी

मामा के साथ रहती है लड़की
बताया जाता है कि लड़की का घर नूरसराय है, लेकिन फिलहाल वो मामा के साथ रह रही थी. जबकि पिता उसे अपने साथ रखना चाहते थे. इस विवाद में लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इलाज के लिए लड़की को सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया. वहीं, सेहत में सुधार होने के बाद वो घर नहीं जा रही थी और फिर पिता-पुत्री के बीच जमकर ड्रामा हुआ.

नालन्दा में हाई वोल्टेज ड्रामा

भीड़ देख मौके से खिसके माता-पिता
इस मौके पर पूरे अस्पताल परिसर में भीड़ जुट गई. भीड़ जुटते ही लड़की के माता-पिता मौके से फरार हो गए. घटना के एक घंटा बीत जाने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और लड़की से पूछताछ कर उसे अपने साथ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details