नालंदा:बिहार शरीफ की सड़कों को रोशनी से जगमग रखने के उद्देश्य हाई मास्ट लाइट लगाया गया है. इसे लगाने के लिये लाखों रुपये खर्च किये गये थे. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगी यह लाइट कुछ दिनों तक सड़कों पर जगमगाती रही, लेकिन अब यह शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. अधिकांश लाइटें बंद रहती हैं. जिसके कारण लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है.
इन जगहों पर लगाई गई है लाइट
बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के अस्पताल मोड़, भराव परज कारगिल बस स्टैंड, रामचंद्रपुर, अंबेर, भैसासुर, सोहसराय सहित करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर यह हाई मास्ट लाइट लगाया गया था. इस एक हाई मास्ट लाइट पर करीब पांच लाख रुपये खर्च किये गए थे. इस लाइट को सड़क से करीब 60 फीट ऊंचा लगाया गया था जिससे कि दूर तक रोशनी फैल सके. इसके लिए लंबा पोल भी लगया गया था.
नालंदा में दिखावा बनकर रह गयी है हाई मास्ट लाइट, स्थानीय परेशान
नालंदा में हाई मास्ट लाइट को सड़क से करीब 60 फीट ऊंचा लगाया गया था ताकि दूर तक रोशनी फैल सके. इसके लिए लंबा पोल भी लगाया गया है लेकिन अब यह लाइट सिर्फ शो पीस बनकर रह गई है.
कुछ ही जगहों पर जल रही लाइट
हाई मास्ट लाइट लगाने का उद्देश्य था कि शाम के बाद सड़कों पर चलने वाले लोगों को रोशनी मिल सके. साथ ही साथ रात के अंधेरे में होने वाले आपराधिक वारदातों से भी लोगों को बचाया जा सके. लेकिन कुछ दिनों तक या लाइट जलती रही लेकिन अब यह लाइट लगभग बंद हो चुकी है. शहर के अस्पताल मोड़ सहित कुछ ही स्थानों पर ही यह लाइट जलता है. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस लाइट को जलाया जाए ताकि रात के अंधेरे में चलने में कोई परेशानी न हो.