नालंदा:बिहार के नालंदा में नरकंकाल मिला (Hell Skeleton Found in Nalanda) है. जिस घर से नरकंकाल बरामद हुआ है, वह पिछले छह सालों से बंद पड़ा था. अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर कंकाल किसका है. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव का है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: खेत में मिला नरकंकाल, छानबीन में जुटी पुलिस
नरकंकाल सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव के रहने वाले नीरो मांझी के घर से मिला है. यह परिवार छह सालों से दिल्ली में रह रहा था. गांव लौटने पर परिवार को दुर्गंध महसूस हुई. परिवार के लोगों ने घर के आंगन में जमीन की खुदाई शुरू की. मिट्टी खोदने पर वहां से नरकंकाल मिला. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.