बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना, कहा- वेतन नहीं तो काम नहीं - बकाया वेतन आंदोलन

नालंदा में बकाया वेतन की मांग पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है. उन्होंने वेतन नहीं तो काम नहीं का नारा देते हुए काम का बहिष्कार किया और सिविल सर्जन के समक्ष धरना दिया.

धरना देते स्वास्थ्य कर्मी
धरना देते स्वास्थ्य कर्मी

By

Published : Mar 17, 2021, 12:39 PM IST

नालंदा: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सैकड़ों सदस्यों ने वेतन की मांग को लेकर जिले के सिविल सर्जन के समक्ष धरना दिया. उनका कहना था कि वेतन नहीं तो काम नहीं. सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को साप्ताहिक बैठक एवं अन्य सरकारी कार्यों का बहिष्कार करते हुए सिविल सर्जन, नालंदा के समक्ष धरना दिया. धरना का संचालन बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद ने किया.

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के दूम पर्वत की 11768 फीट ऊंची चोटी पर अर्पणा ने लहराया तिरंगा

कोरोना वारियर का दर्जा देने और फूल बरसाने से नहीं भरता पेट
धरना में शामिल महिला कर्मचारियों ने कहा कि हमें 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. स्वास्थ्य कर्मचारियों को सिर्फ कोरोना वारियर का दर्जा देने और फूल बरसाने से पेट नहीं भर सकता. प्रतिमाह समय पर वेतन का भुगतान करने से पेट भरता है. वेतन के अभाव में हमलोग मजबूरी में कर्ज लेकर दो वक्त की रोटी, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, मकान का किराया आदि आवश्यक कार्य कर रहे हैं. जब तक प्रशासन नालंदा जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए इस मद में पर्याप्त आवंटन नहीं करता है, हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें: 'महा माननीय तेजस्वी यादव जी ! राजनीति में 420 बनने से परहेज करिए': नीरज कुमार

संगठन के जिला मंत्री संजय कुमार ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जिस राज्य में महिला कर्मियों को प्रतिमाह समय वेतन का भुगतान नहीं हो सकता, उस राज्य में महिला सशक्तिकरण की सोच एक कल्पना मात्र है. स्वास्थ्य विभाग नालंदा जिला अंतर्गत ठेका पर कार्य करने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटरों, सुरक्षा गार्डों के पारिश्रमिक का भुगतान छह माह से लंबित है.

बकाया उन्होंने कहा कि वेतन या मजदूरी के लिए कर्मचारी सड़क पर उतरें, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंता का विषय है. धरना को अरविंद कुमार, राजेश कुमार सिंह, नदीम, प्रहलाद शर्मा, विद्यावती सिन्हा, प्रेमलता कुमारी, बबीता कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, दीपा रानी, पुष्पलता कुमारी, निर्मला कुमारी सहित कई सदस्यों ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन का भुगतान शीघ्र करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details