नालंदा:बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर बिहारशरीफ स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लंबित मांगों को लेकर पदाधिकारियों को पत्र सौंपा. वहीं प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि उनकी मांगे लंबे समय से लंबित है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सुध नहीं लिया जा रहा है. लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में कार्य का बहिष्कार करेंगे.
नालंदा: लंबित मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन - स्वास्थ्य विभाग
नालंदा में लंबित मांगों को पूरा कराने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होती है तो कार्य का बहिष्कार करेंगे.
स्वास्थ्य कर्मियों की लंबित मांग
वहीं संघ के जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर वेतन सुनिश्चित करने को कहा गया था, लेकिन बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों को समय से वेतन नहीं देने की परंपरा बन गई है. बकाया वेतन को अविलंब भुगतान करने, सरकार के द्वारा घोषित प्रोत्साहन वेतन, मानदेय, अल्पाहार, भोजन की राशि का भुगतान करने, वैक्सीन कुरियर को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में कार्य आवंटित करने और इसके अलावा विभिन्न मांग शामिल है.
कार्य का बहिष्कार करेंगे
उन्होंने कहा कि इन ज्वलंत समस्याओं का अविलंब समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कार्यों का बहिष्कार करेंगे. इस प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी भी शामिल रहे हैं. इन लोगों ने 23 अगस्त से आंदोलन की शुरुआत करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.