नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 900 से पार हो गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रही है.
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह की मानें तो हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है, जो कि एक चिंता का कारण है.
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने कहा कि न सिर्फ नालंदा बल्कि पूरे बिहार में कोरोना के मामले में वृद्धि हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि नालंदा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले को कम करने के उद्देश्य से एक बार फिर घर-घर जाकर सर्वे कराने का काम शुरू किया जाएगा, ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके और बढ़ते मामले को कम किया जा सके. पूर्व में कराए गए घर गए सर्वे से काफी फायदा मिला था और कोरोना के चेन को तोड़ने में भी कामयाबी मिली थी.
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह. एक सप्ताह में दोगुना हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
जिले में विगत 11 जुलाई से अब तक 450 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक सफ्ताह में दोगुना हो गया. शहर के कामरुद्दीनगंज मोहल्ला में दो दिनों के दौरान दो महिला की मृत्यु हो गई, जिससे कोरोना के बढ़ते मामले का पता चलता है.