बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौंकिए मत! यह तस्वीर किसी ठंडे प्रदेश की नहीं, बिहार के नालंदा की है - नालंदा में ठंड का कहर

Nalanda Winter Season: चौंकिए मत! यह तस्वीर कुल्लू मनाली या किसी ठंडे प्रदेश की नहीं बल्कि बिहार के नालंदा की है, जहां पछुआ हवा के साथ पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपट गया है.

नालंदा में ठंड का कहर
नालंदा में ठंड का कहर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:32 AM IST

नालंदा में ठंड का कहर

नालंदाःबिहार के नालंदा में पछुआ हवा के कारण ठिठुरन और सिहरन के साथ ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. यह नजारा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ का है, जहां कड़ाके की ठंड के साथ पूरा शहर घने कोहरे की चादर में लिपट गया है. चारों तरफ नजारा किसी ठंडे प्रदेश की तरह दिख रहा है.

नालंदा में छाया घना कोहरा

नालंदा में ठंड का कहरः दरअसल नालंदा में पछुआ हवा के साथ ठंड बढ़ गई है. चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह से रात तक ठंड का प्रकोप बना रहता है. इन दिनों जिले में पारा 8℃ से 12℃ के करीब रह रहा है. इसके बावजूद ना ही यहां प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है ना ही कंबल की व्यवस्था है. गरीब और असहाय लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं.

आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावितः ठंड के कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके हुए हैं. इतने कड़ाके की ठंड में भी नगर निगम के द्वारा कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कड़ाके की सर्दी की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दो जून की रोटी के लिए घर से मजदूरी के लिए निकले लोग सड़क किनारे लकड़ी चुनकर आग ताप रहे हैं.

ठंड में आग तापते लोग

वाहनों का परिचालन भी बाधितःठंड के कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. इसी तरह का नज़ारा शहर के चौक चौराहे से लेकर बस स्टैंड हो या फिर रेलवे स्टेशन सभी तरफ लोग आग तापते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जनवरी की सर्दी ने जीना मुहाल कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में ठंड का सितम, कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, 4 दिनों में बारिश की संभावना

Last Updated : Jan 3, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details