बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरनौत विधानसभा से 9वीं बार हरिनारायण सिंह ने जीता चुनाव, कहा- सरकार की योजना को धरातल पर उतारेंगे - लोकतंत्र का महापर्व

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

nalanda
नालंदा

By

Published : Nov 11, 2020, 2:39 PM IST

नालंदा:हरनौत विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी हरिनारायण सिंह की जीत हुई है. इसके साथ ही वह 9वीं विधायक चुने गए हैं. चुनाव जीतने के बाद हरिनारायण सिंह ने बताया कि बल विकास पुरुष नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की ओर से विकास कार्य किया गया है. वह अद्वितीय है उसी का फल है कि हरनौत की जनता ने उन्हें नवमी बार चुनाव में जीत दर्ज कराया है.

नीतीश कुमार ने बड़ी योजनाओं पर किया काम
नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद बिहार में मुख्यमंत्री श्री बाबू के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी-बड़ी योजनाओं पर काम किया है. नीतीश कुमार ने बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है. सड़क, नदी के तटबंध, छात्रों के पठन-पाठन की व्यवस्था, अस्पताल में दवा का इंतजाम, गरीबों के लिए योजनाएं, छात्रों के लिए योजनाएं शुरू की है.

सभी को मिलेगा सरकारी योजना का लाभ
हरिनारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बिना जाती और बिना किसी वर्ग के भेदभाव के काम किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार और केंद्र सरकार की जो योजनाएं चल रही है या शुरू होगी. उन सभी योजनाओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जमीन पर उतारने का काम करेंगे. जिससे कि हरनौत विधानसभा की जनता सरकारी योजना का लाभ उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details