नालंदा: जिले के नए पुलिस अधीक्षक के पद पर हरि प्रसाथ एस ने पदभार ग्रहण कर लिया है. बता दें कि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी तमिलनाडु के कोयम्बतूर निवासी हरि प्रसाथ एस ने नालंदा जिले के 44वें पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाए रखना, मद्य निषेध अभियान का पालन कराना, अवैध खनन के विरुद्ध ठोस करवाई करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
नालंदा: हरि प्रसाथ एस ने SP का पदभार संभाला, कहा-अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता - नए नालंदा एसपी बने हरि प्रसाद एस
तमिलनाडु कोयम्बतूर निवासी हरि प्रसाथ एस ने नालंदा जिले के 44वें पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
बता दें कि पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में वरीय अधिकारियों से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को भो स्पष्ट निर्देश दिया कि थाना सर्विस सेंटर के रूप में है. वहां जनता अपनी बातों को लेकर आते हैं उन बातों को अच्छी तरह से सुनना पुलिस पदाधिकारियों का दायित्व है. उन बातों को सुनने के बाद उस पर विधि सम्मत कार्रवाई करना है.
बेहतर पुलिसिंग सेवा करना मुख्य मकसद
'जिले में संप्रदायिक सद्भाव को भी बनाए रखना पुलिस पदाधिकारियों की प्राथमिकता होगी. संप्रदायिक संवेदनशीलता पर जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी किसी भी हाल में संप्रदायिक सद्भाव को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. वहीं, साइबर क्राइम के मामले में भी ठोस कार्रवाई की जाएगी. सीमित संसाधनों के बावजूद जिले में बेहतर पुलिसिंग सेवा करना मुख्य मकसद होगा.'- हरि प्रसाथ एस, एसपी