बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime: रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, हालत नाजुक - Firing News Nalanda

नालंदा में अपराधियों ने घेरकर एक किराना दुकानदार को गोली मार दी. रंगदारी नहीं देने पर बदमाश सरेशाम दुकान पर चढ़ आए और गोली उसके सीने में मार दी. व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर-

Firing News Nalanda
Firing News Nalanda

By

Published : May 19, 2023, 7:14 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. उन्हें सुशासन बाबू की पुलिस का भी खौफ नहीं रहा. अपराधी शाम को किराना दुकानदार की शॉप पर आते हैं और रंगदारी नहीं देने पर उसे गोली मार देते हैं. अधेड़ दुकानदार की हालत काफी गंभीर है. खून ज्यादा बहने से हालत नाजुक बनी हुई है. जख्मी दुकानदार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे पावापुरी विम्स मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-Patna News: गैंगवार में दनादन फायरिंग, फल विक्रेता के पेट में लगी गोली

रंगदारी और विवाद के चलते मारी गोली: जिसे गोली मारी गई है उस व्यापारी का नाम मदन प्रसाद है जो कि भागनबीघा का रहने वाला है. पीड़ित ने खुद बताया कि दिन में सोहसराय थाना क्षेत्र के करुणाबाग बाजार में गांव के भोली यादव व अन्य बदमाश ने उनके बेटे के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और रुपए छीन लिया था. इस संबंध में उनके बेटे ने सोहकराय थाना में FIR दर्ज कराई थी. इसी खुन्नस में शाम को बदमाश दुकान पर चढ़ आए और गोली मार दी.

पुलिस कर रही जांच: वारदात के संबंध में भागनबीघा थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपित और जख्मी के बेटे के बीच दिन में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में गोली मारने की बात बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"बेटे से बदमाशों के बीच किसी बात को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है. हम जांच कर रहे हैंं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे" - जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, भागनबीघा

ABOUT THE AUTHOR

...view details