नालंदा: बिहार के नालंदा में कलयुगी पोते ने दादा को गोली मार (Crime In Nalanda) दी. रहुई थाना क्षेत्र (Rahui Police Station) में जमीन विवाद में घर में घुसकर पोते ने दादा को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर घर में सो रहे लोग जागे. जिसके बाद घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया. घटना धर्मसिंह बीघा गांव की है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Jamui Crime News: जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, 1 की मौत
पोते ने दादा को गोली मारी: बताया जाता है कि वृद्ध दादा ने अपने हिस्से की सारी जमीन अपनी बेटी के नाम कर दिया था. इसी को लेकर पोता के साथ विवाद चल रहा था. दादा ने अपनी बेटी के पक्ष में गवाही भी दी थी. जिससे नाराज होकर पोते ने बीती रात घर में सो रहे दादा को गोली मार दी. घायल बुजुर्ग का नाम सीताराम यादव 63 वर्ष (पिता स्व दीपचंद यादव) है. रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में गोली मारने की बात सामने आई है.