बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन विवाद में पोते ने दादी को मारी गोली, पटना रेफर - जमीन विवाद

नालंदा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में जिले में जमीन विवाद में एक महिला को गोली मार दी गई.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Nov 18, 2020, 12:52 PM IST

नालंदा: हरनौत के गोखुलपुर ओपी क्षेत्र के उमरचक गांव में पोते ने अपनी दादी को गोली मार दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और परिवार के सहयोग से पुलिस 70 वर्षीय नथिया देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

जमीन विवाद में चली गोली
परिजन इस घटना का कारण जमीन विवाद बता रहे हैं. महिला के दोनों पैर में गोली मारी गई है. वहीं, घायल से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. घायल के पुत्र राजकुमार यादव ने बताया कि कई सालों से उनका सगे भाइयों से जमीन विवाद चला आ रहा है. उनकी जमीन पर भतीजा मकान निर्माण करा रहा था. जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार पुलिस से भी की और कार्रवाई नहीं होने से भतीजा का हौसला बढ़ता गया. वहीं, मंगलवार की शाम में उनकी बुजुर्ग मां शौच के लिए जा रही थी इसी दौरान पहले से घात लगाए भतीजे ने उन्हे गोली मार दी.

गंभीर हालत में पटना रेफर
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना देकर आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हे पटना रेफर कर दिया. ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में घटना हुई है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details