नालंदा: बिहार के नालंदा में इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है, मानो किसी का शादी समारोह हो या फिर किसी स्कूल में भव्य एनुअल फंक्शन चल रहा हो, पर ऐसा नहीं है. दरअसल, यह वीडियो एकप्रिंसिपल की विदाईसमारोह का है. जिले के अस्थावां प्रखंड अंतर्गत नेरूत हाई स्कूल का है. यहां के प्रधानाध्यापक मो. ओमैश के सेवानिवृत्त होने पर स्कूली शिक्षक व छात्रों ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया था.
प्रधानाध्यापक को दी गई शाही विदाई : प्रिंसिपल के विदाई समारोह में अस्थावां विधानसभा से जेडीयू के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जियाउल होदा, बीडीओ, सीओ, जिप सदस्य, जिला पार्षद, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि यह दृश्य किसी सेलेब्रिटी की हो, लेकिन नहीं यह एक प्रधानाध्यापक की विदाई का वीडियो है. उन्हें फूल माला से लादकर विदाई दी गई.
1994 से लगातार एक ही विद्यालय में रहे : अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के नेरुत गांव स्थित 10+2 गांधी हाई स्कूल में गुरुवार को प्रधानाध्यापक मो. ओमैश को धूमधाम से विदाई दी गई. वे मूलरूप से बिहार के मोतिहारी जिले से ताल्लुक रखते हैं. नौकरी के दौरान उन्हें नालंदा जिला में शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि 1994 से लगातार नेरुत हाई स्कूल में सेवा दे रहे हैं. 1996 में प्रभारी प्रधानाध्यापक बने. 2013 में जिला अधिकारी से पुरस्कृत हुए. 2022 में डीईओ ने सम्मानित किया.