नालंदा:बिहार के नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापा मारकर बड़गांव ग्रामीण बैंक में लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Gramin Bank Robbers arrested in nalanda) किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी साठोपुर गांव के पास लूट की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर धावा बोल दिया. इस दौरान तीन लोग हथियार के साथ पकड़े गए. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की, तो ग्रामीण बैंक लूट मामले का खुलासा (police exposed Gramin Bank robbery case) हुआ.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड: पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार, 35 हजार कैश बरामद
लूट के पांच लाख रुपये बरामद:पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूट के करीब 5.20 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. बता दें कि बीते 9 मार्च को बड़गांव के ग्रामीण बैंक शाखा में हथियार के बल पर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े 7.60 लाख रुपये लूट लिए थे. इस घटना में कुल सात लुटेरे शामिल थे. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है. जिनकी पहचान गुड्डू कुमार पिता अरुण सिंह (18), राजा कुमार पिता पवन राम (26 ), मोहित कुमार उर्फ लोहा उर्फ रॉकी पिता दिलीप सिंह (19) के रूप में हुई है.