बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः लॉक डाउन में शुरु हुआ अनाज वितरण, DM ने की लोगों से खास अपील - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

खाद्यान्न वितरण का जांच बीडीओ और एसडीओ करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ जिला मुख्यालय से भी खाद्यान्न वितरण की जांच करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी उपभोक्ताओं से दूरभाष के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली जाएगी. अनियमितता पाए जाने पर संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

nalanda
योगेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

By

Published : Apr 8, 2020, 9:05 PM IST

नालंदाःकोरोना वायरस के सेंक्रण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. इसके कारण गरीबों के भुखमरी का समस्या उत्पन्न हो गई है. हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार मदद का हराथ बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्डधारी प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोग्राम चावल निशुल्क दिया जा रहा है. अप्रैल, मई और जून का अनाज कार्ड धारियों के बीच निशुल्क वितरण किया जा रहा है.

Dअपने कार्यालय में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह
मई, जून माह के खाद्यान के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारी को 5 किलोग्राम चावल मुफ्त में दिया जाएगा. डीएम ने बताया है कि अप्रैल माह की खाद्यान डीलर तक पहुंचाने में राजगीर और सिलाव प्रखंड की स्थिति असंतोषजनक है. इसके लिए एजीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मई महीने का खाद्यान 10 अप्रैल तक एफसीआई से उठाव करना है इसकी जिम्मेवारी जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया गया है.
देखें पूरी रिपोर्ट

एसडीओ और जिला प्रबंधक करेंगे समीक्षा

डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक मई माह के लिए लगभग 35 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव एसएफसी के द्वारा किया गया है. उठाव में तेजी लाने के लिए वाहनों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ायी जा रही है. सभी एसडीओ और जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम रोजाना ट्रांसपोर्टर, गोदाम के एजीएम के साथ बैठक कर खाद्यान्न उठाव की समीक्षा करेंगे.

कार्डधारियों को दिया जा रहा टोकन
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि डीलर के माध्यम से प्रत्येक कार्ड धारी को टोकन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए समय निर्धारित किया गया है. इसलिए अनाज लेने के लिए आपाधापी नहीं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details