बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अच्छी खबरः सैनिक स्कूल नालंदा में अब छात्राओं का भी होगा नामांकन, डिफेंस मिनिस्ट्री ने दी स्वीकृति - Sainik School Nalanda

कर्नल तमोजीत विश्वास ने कहा की जो अभ्यर्थी इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में आना चाहते हैं वे सैनिक स्कूल के माध्यम से अच्छी तालीम लेकर के सिविल सर्विस में जा सकते हैं.

सैनिक स्कूल नालंदा में छात्राओं का भी होगा नामांकन
सैनिक स्कूल नालंदा में छात्राओं का भी होगा नामांकन

By

Published : Dec 17, 2020, 9:34 PM IST

नालंदाःनए साल में फौज में इक्षुक छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. नालंदा सैनिक स्कूल में नए वर्ष में छात्राओं का भी एडमीशन होगा. इसके लिए बिहार सरकार की पहल पर रक्षा मंत्रालय ने पहली बार सैनिक स्कूल नालंदा में छात्राओं के प्रवेश पर स्वीकृति प्रदान कर दी है.

लड़कियां भी करेंगी देश की सेवा
सैनिक स्कूल में एडमीशन लेकर अब लड़कियां भी लड़कों की तरह देश की सेवा में जा सकती हैं. इन बातों की जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल नालंदा के प्रिंसिपल कर्नल तमोजीत विश्वास ने बताया कि इसके लिए हमारे स्कूल को स्वीकृति मिल चुकी है.

सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल तमोजीत विश्वास

"अगले साल अप्रैल के महीने से क्लास छठी की गर्ल्स कैडेट की शिक्षा के साथ साथ मिलिट्री ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी. हमें उम्मीद है कि काफी संख्या में छात्राएं मानांकन कराएंगी."- प्रिंसिपल, कर्नल तमोजीत विश्वास

सैनिक स्कूल नालंदा

'इच्छुक छात्रों को करेंगे पूरी तरीके से तैयार'

कर्नल तमोजीत विश्वास ने कहा की जो अभ्यर्थी इंडियन आर्मी, नेवी , एयरफोर्स में आना चाहते हैं वे सैनिक स्कूल के माध्यम से अच्छी तालीम लेकर के सिविल सर्विस में जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम इच्छुक छात्रों को पूरी तरीके से तैयार करेंगे. सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे चलकर देश अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details