बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालन्दाः मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर 1 बच्ची की मौत, एक जख्मी - ईटीवी भारत

नालंदा में 2 दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश के कारण एक पुरानी मिट्टी की दीवार गिर गई. जिसमें दबकर एक बच्ची की मौत हो गई. एक बच्ची बूरी तरह घायल है.

मौत
मौत

By

Published : Oct 21, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 1:46 PM IST

नालंदाःरहुई थाना क्षेत्र (Rahui police station area) के कुमारडी गांव में जर्जर मकान की दीवार गिरने से उसमें दबकर एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःनदी में नहाने के दौरान तीन लड़के डूबे, 2 की लाश बरामद

बताया जाता है कि सुबह बच्ची खेत में शौच करने के बाद घर में हाथ धोने के लिए गयी. इसी क्रम में अचानक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार के मलबे के नीचे दो बच्चे दब गए. ग्रामीणों के द्वारा मलबे को हटाया गया. लेकिन तब तक एक बच्ची शिवानी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं, दूसरी बच्ची परी कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिसे आनन-फानन में रहुई प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल के रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंःकैमूरः बिजली के पोल में सटने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम

ग्रामीणों ने बताया कि मकान काफी दिनों से जर्जर स्थिति में था और पिछले 2 दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी. इसी कारण मकान की दीवार भरभराकर गिर गई. जिसके नीचे दबकर 1 बच्ची की मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.


Last Updated : Oct 21, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details