नालंदाःरहुई थाना क्षेत्र (Rahui police station area) के कुमारडी गांव में जर्जर मकान की दीवार गिरने से उसमें दबकर एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.
ये भी पढ़ेंःनदी में नहाने के दौरान तीन लड़के डूबे, 2 की लाश बरामद
बताया जाता है कि सुबह बच्ची खेत में शौच करने के बाद घर में हाथ धोने के लिए गयी. इसी क्रम में अचानक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार के मलबे के नीचे दो बच्चे दब गए. ग्रामीणों के द्वारा मलबे को हटाया गया. लेकिन तब तक एक बच्ची शिवानी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.