बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: प्रेम प्रसंग में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - नालंदा समाचार

प्रेम संबंध के मामले को लेकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी अपनी प्रेमिका की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देता था. वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

girl committed suicide by hanging
युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 31, 2020, 12:04 PM IST

नालंदा: जिले के गढ़पर मोहल्ले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में मृतका की पहचान मो. सुल्तान की 20 वर्षीया पुत्री साबरी प्रवीण के रूप में की गई है.

युवती ने लगाई फांसी
इस घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि साबरी का मोहल्ले के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. वहीं प्रेमी युगलों ने परिजनों से शादी कराने की बात कही. लेकिन परिजनों ने शादी कराने से मना कर दिया. इसके बाद जब युवती ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो, प्रेमी फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. वहीं प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी. इस बात से आहत युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में फोटो वायरल करने के आरोप में छह लोगों को आरोपित किया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details