बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार शरीफः सरकारी आदेश की अवहेलना , निगम क्षेत्र में खुले में जलाया जा रहा है कचरा - nalanda news

अपर नगर आयुक्त बसंत कुमार ने कहा कि कूड़ा कचरा जलाने से न सिर्फ प्रदूषण फैलता है बल्कि इससे बीमारियां भी फैलती है. कचरा जलाना सख्त मना है. ऐसी जानकारी मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

नालंदा

By

Published : Nov 20, 2019, 1:07 PM IST

नालंदाः राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे हिस्सों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. इसके बाद भी बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में इसका पूरी तरह अनुपालन नहीं किया जा रहा है. कहीं खुलेआम कचरा जलाया जा रहा है तो कहीं निगम की गाड़ियां बिना ढके कूड़ा लेकर सड़कों पर दौड़ रही है.

निगम क्षेत्र में कूड़ों का अंबार

निगम के आदेश की अवहेलना
बिहार शरीफ नगर निगम ने किसी भी तरह के कचरे और पराली जलाने पर प्रतिबंध तो लगाया है. बावजूद इसके लोग निगम के आदेश का अवहेलना करते हुए कूड़े कचरे में आग लगाकर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, नगर निगम के कचरे वाली गाड़ियों को बगैर ढके की सड़को पर कचरा ढोते देखा जा सकता है.

निगम क्षेत्र में जलाया जा रहा है कचरा

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में अवैध खननः कब रुकेगा सोन में सुनहरे बालू का 'काला कारोबार'?

सक्त मना है कचरा जलाना
अपर नगर आयुक्त बसंत कुमार ने कहा कि कूड़ा कचरा जलाने से ना सिर्फ प्रदूषण फैलता है बल्कि इससे बीमारियां भी फैलती है. कचरा जलाना सख्त मना है. ऐसी जानकारी मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कूड़ा ढोने वाली ज्यादातर गाड़ियां ढकी होती हैं. यदि कुछ गाड़ियां नहीं ढकी जा रही है तो उसे ढकने के इंतजाम किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details