नालंदाः राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे हिस्सों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. इसके बाद भी बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में इसका पूरी तरह अनुपालन नहीं किया जा रहा है. कहीं खुलेआम कचरा जलाया जा रहा है तो कहीं निगम की गाड़ियां बिना ढके कूड़ा लेकर सड़कों पर दौड़ रही है.
निगम के आदेश की अवहेलना
बिहार शरीफ नगर निगम ने किसी भी तरह के कचरे और पराली जलाने पर प्रतिबंध तो लगाया है. बावजूद इसके लोग निगम के आदेश का अवहेलना करते हुए कूड़े कचरे में आग लगाकर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, नगर निगम के कचरे वाली गाड़ियों को बगैर ढके की सड़को पर कचरा ढोते देखा जा सकता है.