बिहार

bihar

ETV Bharat / state

G20 Meeting in Bihar: नालंदा में विदेशी मेहमानों का जीविका दीदी ने किया स्वागत, मेहमानों ने भग्नावशेष को देखा - Nalanda News

G -20 बैठक के लिए पटना आए डेलिगेट्स ने शनिवार को प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को देखा. डेलिगेट्स का स्वागत पर्यटन विभाग की टीम के द्वारा किया गया. इन सभी डेलीगेट्स ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को देखने के साथ ही उसकी गौरवशाली अतीत और परंपरा के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. पढ़ें, पूरी खबर.

नालंदा में विदेशी मेहमानों का स्वागत.
नालंदा में विदेशी मेहमानों का स्वागत.

By

Published : Jun 24, 2023, 8:47 PM IST

नालंदा में विदेशी मेहमानों का स्वागत.

नालंदा: बिहार के नालंदा आए G 20 के 58 विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया. शनिवार को 25 देशों के प्रतिनिधि नालंदा पहुंचे. सर्वप्रथम उनका बिहार के लोकगीत से स्वागत किया गया. इसके बाद जीविका दीदी समूह की महिलाएं द्वारा पुष्पगुच्छ एवं गमछा भेंट किया गया. इसके बाद ये अतिथि नालंदा विश्वविद्यालय का भग्नावशेष का भ्रमण किया. विदेशी मेहमान के बैठने और चाय नाश्ता को लेकर खंडहर परिसर में एक जर्मन हैंगर ऑफ पगोडा का निर्माण कराया गया था.

इसे भी पढ़ेंः G20 Meeting in Bihar : लोकगीत और नृत्य से विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत, गदगद हुए डेलीगेट्स

भग्नावशेष का अवलोकन कियाः चाय नाश्ता करने के बाद सभी आगंतुकों ने भग्नावशेष का अवलोकन किया. सबों ने नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को काफी उत्साह पूर्वक देखा और सेल्फी भी ली. जी-20 के देश में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम व संयुक्त राज्य अमेरिका के सदस्य शामिल है. साथ ही हर साल आमंत्रित होने वाले स्पेन स्थाई अतिथि हैं.

नालंदा में विदेशी मेहमानों का स्वागत.

खुश हुए विदेशी मेहमानः G 20 डेलीगेटों के आगमन को लेकर खंडहर परिसर एवं पूरे मार्ग पर सुरक्षा का अचूक इंतेजाम किया गया है. जिसमें NSG के कामंडो भी शामिल है. साथ ही साथ जिन मार्गों से विदेशी मेहमानों का आगमन होना है, उन सभी मार्ग में साफ सफाई तथा अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छंद बनाया गया था. आज पूरे 59 की संख्या में टीम आई जो कि नालंदा के भग्नावशेष को देखकर काफी प्रसन्न हुए.

नालंदा में विदेशी मेहमानों का जीविका दीदी ने किया स्वागत

गाइड की व्यवस्थाः विदेशी मेहमानों ने यह खुशी जाहिर की है कि नालंदा ज्ञान की भूमि रही है और आगे भी विश्व को ज्ञान बांटते रहेगी. उन्होंने कहा कि विदेश में या देश में जो कामगार है उनके सुरक्षा एवं उनके मौलिक अधिकार को लेकर विचार विमर्श करेंगे बाद में भारत सरकार के साथ वार्ता करके इसे लागू करने में सहयोग करेंगे. इन सभी डेलिगेट्स को विभिन्न जगहों पर घुमाने के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से विशेष तैयारी की गई थी. पर्यटन विभाग ने इन सभी डेलिगेटस की मदद के लिए प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details