नालंदा: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी अपना स्वास्थ्य जांच कराया. साथ ही आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में निशुल्क जांच कराया. इस शिविर में लोगों को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ कैंसर से बचाव के लिए परामर्श भी दिये गये.
नालंदा: सदर अस्पताल में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन - विश्व कैंसर दिवस
सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच के दौरान अगर किसी में भी कैंसर की बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, तो उनका इलाज कराया जाएगा. साथ ही बताया कि सरकारी अस्पताल में कैंसर की बीमारी के इलाज की व्यवस्था की गई है.
समय-समय पर स्वास्थ्य जांच आवश्यक
सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि कैंसर से बचाव सतर्क रहने से ही होगा. इसलिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच आवश्यक है. लोगों को अपने स्वास्थ्य का जांच समय पर कराते रहना जरूरी है, ताकि इस प्राण घातक बीमारी से बचा जा सके.
सरकारी अस्पतालों में कैंसर के इलाज की व्यवस्था
सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच के दौरान अगर किसी में भी कैंसर की बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, तो उनका इलाज कराया जाएगा. साथ ही बताया कि सरकारी अस्पताल में कैंसर की बीमारी के इलाज की व्यवस्था की गई है.